
Delhi government declared public holiday on Chhath Puja
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने 20 नवंबर को छठ पूजा के उपलक्ष में दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के कहा गया है कि छठ पर्व दिल्ली में मनाया जाना वाला महत्वपूर्ण त्योहार है, इसलिए इस दिन छुट्टी घोषित की गई है। इससे जुड़े आवश्यक नोटिफिकेशन जारी किये जायेंगे।
बता दें राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि भाजपा इस फैसले का लगातार विरोध कर रही है साथ ही दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।
वहीं केजरीवाल का कहना है कि हम छठ पूजा के लिए तैयार है। भाजपा हमें देश के गृहमंत्री अमित शाह से छठ पूजा आयोजन की इजाज़त दिला दे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में तेजी आई है। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3,235 मामले सामने आए जबकि वहीं कुल 7,606 लोग कोरोना से ठीक हुए।दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 85 हजार के पार पहुंच गया है
Published on:
17 Nov 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
