6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona के खिलाफ एक्शन में दिल्ली सरकार, 110 टीमें रोज जुटाएंगी 11 हजार सैंपल

    मेडिकल टीमें हर रोज कोरोना मरीजों को चिन्हित कर उन्हें आइसोलेट करने का काम करेगी। दिल्ली सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर 20 जून तक हर रोज 18 हजार जांच करने का लक्ष्य रखा। हर जिले के डीसी और सीडीएओ तय करेंगे, किसका और कहां से सैंपल लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
medical.jpg

दिल्ली सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर 20 जून तक हर रोज 18 हजार जांच करने का लक्ष्य रखा।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) को नियंत्रित करने के लिए अमित शाह की देखरेख में दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) एक्शन मोड में आ गई है। दो दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। अब दिल्ली के 11 जिलों में हर रोज कोरोना मरीजों को चिन्हित कर उन्हें आइसोलेट करने का काम करेगी।

इसके लिए सरकार ने पूरी दिल्ली में 110 मेडिकल जांच टीमें बनाई है। यह टीम रोजाना 11 हजार के करीब सैंपल एकत्रित ( Sample Collection ) करेगी। दिल्ली सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर 20 जून तक हर रोज 18 हजार जांच करने का लक्ष्य रखा है।

DC और CDAO को मिली सैंपलिंग की जिम्मेदारी

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ( Contact Tracing ) के जरिए आइसोलेट करने में दिक्कत आ रही है। अब सरकार ने अधिक मेडिकल टीमें उतारने के साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच में तेजी लाने का फैसला किया है। यह टीम इस काम में लगाई जाएंगी, जिससे संक्रमण आगे न फैल सके। हर जिले के डीएम और सीडीएओ तय करेंगे, किसका और कहां से सैंपल लिया जाएगा।

भारत-नेपाल रिश्ते को दुनिया की कोई ताकत तोड़ नहीं सकती - राजनाथ सिंह

एंटीजन टेस्ट कराएगी दिल्ली सरकार

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ( ICMR ) के सुझाव पर दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन ( Contonement Zone ) में एंटीजन टेस्ट कराएगी। इस टेस्ट की लागत और रिपोर्ट आने का समय कम है। किट 450 रुपए में उपलब्ध है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने में 15 से 30 मिनट का समय लगता है। वैसे कंटेनमेंट जोन जहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं वहां घर-घर जाकर सरकार यह टेस्ट कराएगी। दिल्ली में अभी 242 से अधिक कंटेनमेंट जोन हैं। अगर किसी में लक्षण है और एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो आरटी पीसीआर ( RT-PCR ) जांच होगी।

एक्शन मोड में अमित शाह, अब दिल्ली में कोरोना पर चौतरफा हमला

20 जून से पहले सैंपलिंग शुरू करने का आदेश

बता दें कि दिल्ली में कुल 11 जिले है। टीम की जिलावार तैनाती होगी। हर जिले में 10-10 मेडिकल जांच टीम ( Medical Teams ) उतारी जाएगी। प्रत्येक टीम रोजाना 100 सैंपल एकत्रित कर लैब में जांच के लिए भेजेगी। सभी जिलाधिकारियों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों ( CDMO ) को टीम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे 20 जून से पहले टीम तैयार करके काम शुरू करने को कहा गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग