scriptDelhi govt installing smog tower to purify air pollution | दिल्ली में इंस्टॉल होगा स्मॉग टॉवर, एक किलोमीटर के वातावरण की हवा करेगा शुद्ध | Patrika News

दिल्ली में इंस्टॉल होगा स्मॉग टॉवर, एक किलोमीटर के वातावरण की हवा करेगा शुद्ध

locationनई दिल्लीPublished: Jun 10, 2021 05:23:42 pm

एक्सपर्ट्स के अनुसार देश के पहले स्मॉग टॉवर के इंस्टॉलेशन का काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। यह टॉवर वातावरण से प्रदूषित हवा खींचकर हवा को शुद्ध कर 10 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ेगा।

delhi_air_pollution_1.jpg
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार गंभीर हो गई है। राज्य में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस पर अमरीकी टेक्नोलॉजी बेस्ड स्मॉग टॉवर (Smog Tower) इंस्टॉल कर रही है। इस स्मॉग टॉवर की कीमत लागत 20 करोड़ रुपए आंकी गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार देश के पहले स्मॉग टॉवर के इंस्टॉलेशन का काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। यह टॉवर वातावरण से प्रदूषित हवा खींचकर हवा को शुद्ध कर 10 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.