UP Madarsa News: मदरसों को चमकाने की तैयारी, आईआईटी-आईएमएम के छात्र शिक्षकों को बताएंगे ऑनलाइन टीचिंग का तरीका
नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2021 03:27:07 pm
UP Madarsa News: यूपी सरकार ने सामान्य स्कूलों की तरह प्रदेश मदरसों में भी ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत पहले मदरसों के शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूपी मदरसा बोर्ड के तहत प्रशिक्षण देने का काम जारी है।
UP Madarsa News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के सभी मदरसों को चमकाने या फिर यूं कहें कि आधुनिकीकरण की रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रही है। इस मुहिम के तहत सामान्य स्कूलों की तरह मदरसा के छात्रों की यूपी सरकार ऑनलाइन पढ़ाई कराएगी। उनकी शिक्षा को लेकर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और IIM व IIT के दिग्गज मदरसा शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। योगी सरकार ने इसके लिए बकायदा आईआईटी और आईआईएम के छात्रों ( IIT-IIM Student ) से मदद मांगी है। आईआईटी और आईआईएम के छात्र स्पेशल क्लासेज के जरिए मदरसा के शिक्षकों को बताएंगे कि ऑनलाइन पढ़ाई ( Online Teaching ) कैसे कराई जाए।