19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दिल्ली सरकार का दावा, दो हफ्तों में बढ़ा दिए तीन गुना बेड, होम आइसोलेशन की सलाह

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना का 25,000 प्रतिदिन का आंकड़ा अब आगे बढ़ चुका है। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को हमारे पास 6,071 बेड थे। आज हमारे पास 19,101 बेड हैं।

Saurabh Sharma

Apr 20, 2021

Delhi govt Said, beds rise 3 times in 2 weeks, home isolation advice
Delhi govt Said, beds rise 3 times in 2 weeks, home isolation advice

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से दावा किया गया है कि भले ही प्रदेश में रोजाना 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हों, लेकिन सरकार ने प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड के भरपूर इंतजाम किए हैं। बीते दो हफ्तों में सरकार ने 3 गुना बेड बढ़ा दिए हैं। वहीं आने वाले दिनों में बेडों की संख्या में और ज्यादा इजाफा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें केंद्र से मदद मांगी है।

दो हफ्तों में बेड में तीन गुना का इजाफा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना का 25,000 प्रतिदिन का आंकड़ा अब आगे बढ़ चुका है। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। वैसे सरकार अपनी ओर से पूरे इंतजाम तेजी के साथ कर रही है। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को हमारे पास 6,071 बेड थे। आज हमारे पास 19,101 बेड हैं। मतलब साफ है कि सरकार की ओर से करीब 2 हफ्ते के समय में तीन गुना से ज्यादा बेड बढ़ा दिए गए हैं। खास बात तो ये है कि इनमें से 2,500 बेड अभी भी खाली हैं।

2700 बेड और जुड़ जाएंगे
दिल्ली के डिप्टी सीएम दिल्ली के मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि आने इस हफ्ते में बेडों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अगले 4-5 दिन में 2,700 बेड और जुडऩे वाले हैं। जिसके बाद देश की राजधानी में बेडों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोरोना होते ही अस्पताल भागने की जरुरत नहीं है। उन्होंने दिल्लीवासियों को होम आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी हैै। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी अस्पताल ऐप पर ठीक जानकारी नहीं देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।