
निजामुद्दीन औलिया दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर दिल्ली HC में 10 दिसंबर को सुनवाई
नई दिल्ली। सबरीमला के बाद अब दिल्ली के ऐतिहासिक निजामुद्दीन औलिया दरगाह में महिलाओं के प्रवेश की मांग तेज हो चुकी है। दिल्ली हाई कोर्ट में इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसपर सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गई है। आने वाले 10 दिसंबर को लॉ की महिला स्टूडेंट्स द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई होगी।
दरगाह परिसर में जाने का महिलाओं ने मांगा हक
कानून की छात्राओं ने अपनी याचिका में कहा है कि महिलाओं को भी दरगाह परिसर में स्थित भीतरी कक्ष तक जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। याचिका में कहा है कि इस बारें में हमने दिल्ली पुलिस सहित कई प्राधिकारों से आग्रह किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इस जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि दरगाह के बाहर हिंदी और अंग्रेजी में नोटिस लगा है कि महिलाओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है।
अजमेर शरीफ और हाजी अली दरगाह का दिया उदाहरण
निजामुद्दीन औलिया दरगाह में प्रवेश के लिए इजाजत मांगने वाली याचिका में अजमेर शरीफ और हाजी अली दरगाह का उदाहरण दिया है। जहां महिलाओं को भीतर तक प्रवेश का अधिकार है। इसके अलावा याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबरीमला मंदिर में भी महिलाओं को प्रवेश का अधिकार मिलने के फैसले का भी जिक्र किया गया है।
Published on:
08 Dec 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
