25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, कोरोना वायरस के इलाज के लिए 13 हजार बिस्तर खाली

Highlights स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में इलाज के लिए 18,800 बेड मौजूद हैं। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए।

less than 1 minute read
Google source verification
Satendra Jain

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन।

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में 18,800 कोविड-19 के इलाज के लिए बेड हैं, जिनमें से 13 हजार से अधिक खाली हैं।

उनका कहना है कि देश में ऐसा कोई दूसरा शहर नहीं है, जिसमें इतने खाली बिस्तर हों। कोरोना की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है, इसलिए यह अहम है कि प्रवृत्ति स्थिर हो।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से 50 मरीजों की मौत हुई जो कि एक नवंबर से अब तक की सबसे कम संख्या है। जैन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी, कोरोना वायरस से लड़ाई में “विजयी हुई है।” एक ट्वीट में जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर खाली पड़े हैं।

अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए और 72 हजार से अधिक जांच की गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण की दर गिरकर 3.42 प्रतिशत रह गई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग