30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हाईकोर्ट में मोदी सरकार के तीन तलाक अध्यादेश को चुनौती, आज होगी सुनवाई

शाहिद आजाद नामक शख्स की ओर से दाखिल की गई याचिकाकर्ता का कहना है कि तीन तलाक पर केंंद्र सरकार द्वारा लगाया गया अध्यादेश जबरन मुस्लिम समाज पर थोपा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 28, 2018

triple talaq ordinance

दिल्ली हाईकोर्ट में मोदी सरकार के तीन तलाक अध्यादेश को चुनौती, आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट आज तीन तलाक अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। शाहिद आजाद नामक शख्स की ओर से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि तीन तलाक पर केंंद्र सरकार द्वारा लगाया गया अध्यादेश जबरन मुस्लिम समाज पर थोपा गया है। याचिका में कहा गया कि यह सीधा-सीधा कानून का दुरुपयोग है। जबकि यह आर्टिकल 14, 15, 20,21 और 25 का भी प्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन करता है। याचिकाकर्ता के अनुसार अध्यादेश क्रिमिनल और सिविल लॉ स्कीम का उल्लंघन के साथ साथ अस्पष्ट और अनिश्चित भी है।

पूर्व संघ पदाधिकारी के बोल- पैसा खर्च किए बिना भगवान राम भी नहीं जीत पाते चुनाव

फिर से देना होगा अपना स्पष्टीकरण

दिल्ली हाईकोर्ट याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। इस मामले पर हाईकोर्ट की सुनवाई कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। अगर सुनवाई के लिए इस याचिका को स्वीकार कर लेता है तो सरकार को इस पूरे मामले पर फिर से अपना स्पष्टीकरण देना होगा। इसके साथ विपक्षी पार्टियां भी इस मसले का भुनाने का प्रयास कर सकती हैं। आपको बता दें कि देश की शीर्ष अदालत ने तीन तलाक पर अपना फैसला सुनाते हुए इसको असंवैधानिक करार दिया था। कोर्ट ने इसको संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन बताया था।

आखिर व्यभिचार कानून को लेकर क्यों उठते हैं सवाल? जानें- क्या है पति-पत्नी के बीच संबंधों का यह मामला

कानून मुस्लिमों के लिए अस्वीकार्य

वहीं, अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने पिछले सप्ताह तीन तलाक को अपराध बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को गुरुवार को 'लोकतंत्र की हत्या और संसद का अपमान' करार दिया था। एआईएमपीएलबी के सचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा था कि सरकार एक ऐसे मुद्दे पर पीछे के दरवाजे से अध्यादेश लाई जो ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था और जिस मामले में लोकतांत्रिक तरीके से और जनता की राय के माध्यम से कानून बनाया जा सकता था। रहमानी बोर्ड के प्रवक्ता भी हैं। रहमानी ने कहा था कि यह कानून मुस्लिमों के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं पहले ही इसे खारिज कर चुकी हैं।

Story Loader