22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर जारी, कई इलाकों में भारी कोहरा

कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही। सोमवार को भी लोगों को नहीं मिली ठंड से राहत।      

less than 1 minute read
Google source verification
akshardha fog

आईएमडी ने स्थिति में सुधार के संकेत दिए।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। यह सिलसिला आज भी जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम रही। अक्षरधाम, आईटीओ, द्वारका, दिल्ली कैंट सहित कई अन्य इलाकों में भारी कोहरा होने की वजह से विज़िबिलिटी बहुत कम रही। लोगों की पास की चीजें भी साफ नहीं दिखाई दे रही थी। हालांकि, भारत मौसम विभाग में अब स्थिति में सुधार के संकेत दिए हैं।

तापमान में भारी गिरावट

बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फवारी की वजह ठंड का सितम पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के लोगों पर भी जारी है। तापमान में भारी गिरावट से लोग परेशान हैं। ठंड के लिहाज से रविवार सबसे ठंडा दिन रहा। रविवार को कई इलाकों में तापमान चार डिग्री से भी कम दर्ज की गई। यही वजह है कि ठंड से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन गरीब लोगों को हर संभव मदद मुहैया करवा रहा है।