
धुंध की वजह से कई इलाकों में कम हुई विजिबिलिटी।
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में रविवार को एक बार फिर कई इलाकों में वायु प्रदूषण के कारण धुंध छाई रही। धुंध का सीधा असर बुरारी, लक्ष्मी नगर, आईटीओ, गीता कॉलोनी, दिल्ली कैंट, द्वारका में पड़ा। इन इलाकों में आज विजिबिलिटी बहुत कम रही।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। रविवार को तापमान में गिरावट आई है।
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जहां दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब है वहीं दिल्ली में हवा की गति बढ़ी है। शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी। सीपीसीबी ने बताया है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं। लेकिन अब भी काफी संख्या में पराली जलाई जा रही है। पराली जलाने से दिल्ली की एक्यूआई प्रभावित होती है।
Updated on:
13 Dec 2020 09:24 am
Published on:
13 Dec 2020 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
