14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे में लिपटा दिल्ली एनसीआर, विजिबिलीटी में आई कमी

धुंध की वजह से कई इलाकों में कम हुई विजिबिलिटी। वायु प्रदूषण का स्तर खराब होने से सांस लेने में परेशानी।

less than 1 minute read
Google source verification
smog delhi

धुंध की वजह से कई इलाकों में कम हुई विजिबिलिटी।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में रविवार को एक बार फिर कई इलाकों में वायु प्रदूषण के कारण धुंध छाई रही। धुंध का सीधा असर बुरारी, लक्ष्मी नगर, आईटीओ, गीता कॉलोनी, दिल्ली कैंट, द्वारका में पड़ा। इन इलाकों में आज विजिबिलिटी बहुत कम रही।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। रविवार को तापमान में गिरावट आई है।

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जहां दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब है वहीं दिल्ली में हवा की गति बढ़ी है। शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी। सीपीसीबी ने बताया है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं। लेकिन अब भी काफी संख्या में पराली जलाई जा रही है। पराली जलाने से दिल्ली की एक्यूआई प्रभावित होती है।