
दिल्ली पुलिस की टीम सिद्धू को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी।
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर लाल किला परिसर में हुई हिंसा के आरोपी तथा एक्टर दीप सिद्धू को आज जमानत मिलने के कुछ ही देर बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुन: गिरफ्तार कर लिया। सुनवाई के दौरान सिद्धू के वकील ने कोर्ट को बताया था कि घटनास्थल पर उपस्थित होने से यह सिद्ध नहीं होता कि वह भी घटना में शामिल था। वकील ने कहा कि वह एक ईमानदार नागरिक है तथा शांतिपूर्ण विरोध में शामिल हुआ था। मामले की सुनवाई कल ही पूरी हो गई थी परन्तु फैसला आज सुनाने के लिए सुरक्षित रख लिया गया था।
कोर्ट में सुनवाई के बाद जस्टिल नीलोफर आबिदा परवीन ने सिद्धू को तीस हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड के साथ सशर्त जमानत दे दी। कोर्ट ने सिद्धू को पुलिस जांच में सहयोग देने तथा जरूरत पड़ने पर कोर्ट में उपस्थित होने के भी आदेश दिए।
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि अभिनेता न केवल भीड़ को उकसा रहा था वरन उसने सोच-समझकर इस साजिश को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को किसानों ने मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिलों का विरोध करने के लिए किसान ट्रैक्टर रैली निकाली थी। रैली में शामिल किसान बाद में अनियंत्रित हो गए थे और वे लाल किला परिसर में हिंसा करने लगे। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे तथा पुलिस द्वारा हिंसक प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के लिए की गई कार्रवाई में कई किसानों के घायल होने की बात सामने आई थी।
Published on:
17 Apr 2021 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
