26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेगें

राष्ट्रपति आर्मी हॉस्पिटल में लगवाएंगे टीका। आर्मी हॉस्पिटल में राजनाथ सिंह ने कल लिया था पहला शॉट।

less than 1 minute read
Google source verification
ramnath_kovind

अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग लगवा सकते हैं टीका।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे। राष्ट्रपति कोविंद पहले ही यह बता चुके हैं कि भारत में जारी दुनिया का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने कहा था कि दोनों टीकों को स्वदेशी तनकीक से उत्पादित किया जाता है। इनमें से कौवैक्शीन तो पूरी तरह से स्वदेशी है।

60 से ज्यादा उम्र के लोग भी लगवा सकते हैं टीका

बता दें कि देश के टीकाकरण अभियान के तहत 60 से ऊपर के लोगों भी टीका लगवा सकते हैं। 45 या उससे अधिक हैं और कुछ चिकित्सा शर्तों से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी यह टीका लगवा सकते हैं।

इस प्रावधान का लाभ उठातो हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई शीर्ष राजनीतिक नेता पहले ही टीके ले चुके हैं। इसके अलावा सीएम नतीश कुमार, सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी टीका लगवा चुके हैं। मंगलवार को आर्मी अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन पाने वाले राजनाथ सिंह पहले व्यक्ति थे।