
नर्सरी में एडमिशन प्लान जारी।
नई दिल्ली। कोरोना संकट से राहत के बाद अब दिल्ली में नर्सरी, केजी, और कक्षा एक में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 18 फरवरी से शुरू होंगे। दिल्ली के अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन 4 मार्च 2021 तक करवा पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन के लिए पहली सूची 20 मार्च को जारी होगी।
31 मार्च तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त करने का निर्देश
नर्सरी, केजी और कक्षा एक में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट से रिक्त सीटों के लिए दूसरी एडमिशन लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी। राजधानी के सरकार और गैर सरकारी स्कूलों को नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च 2021 तक पूरी करने को कहा गया है। इसके बाद 1 अप्रैल 2021 नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षाओं का आयोजन किया जाना है।
बच्चों के अभिभावकों के लिए ध्यान देने की बात यह है कि दिल्ली के निजी स्कूलों नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 4 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, केजी कक्षा के लिए 5 वर्ष और पहली कक्षा के लिए बच्चे की आयु 6 वर्ष से कम होनी चाहिए। इन तीनों की कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 मार्च, 2021 तक चलेगी है।
Updated on:
10 Feb 2021 12:17 pm
Published on:
10 Feb 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
