scriptSchool Reopen: आज से दिल्ली में खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल, नई गाइडलाइन जारी | Delhi: Schools Reopen For Class 10th And 12th From August 9, New Guidelines Issued | Patrika News

School Reopen: आज से दिल्ली में खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल, नई गाइडलाइन जारी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 12:10:17 am

Submitted by:

Anil Kumar

Delhi Schools Reopen: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्कूल सोमवार (9 अगस्त) से आंशिक तौर पर खुलेंगे। हालांकि अभी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। सिर्फ एडमिशन, काउंसलिंग/गाइडेंस और बोर्ड एग्जाम की प्रैक्टिकल एक्टिविटीज के लिए स्टूडेंट्स स्कूल आ सकेंगे।

delhi-school.jpg

Delhi: Schools Reopen For Class 10th And 12th From August 9, New Guidelines Issued

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का असर अब कम होने के साथ ही तमाम राज्यों में फिर से स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं। अब दिल्ली सरकार ने भी आंशिक तौर पर 10वीं और 12वीं के स्कूल खोलने का फैसला लिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सोमवार (9 अगस्त) से 10वीं और 12वीं के स्कूल आंशिक तौर पर खुलेंगे।

हालांकि अभी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। सिर्फ एडमिशन, काउंसलिंग/गाइडेंस और बोर्ड एग्जाम की प्रैक्टिकल एक्टिविटीज के लिए स्टूडेंट्स स्कूल आ सकेंगे। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के रविवार को नई गाइडलाइंस जारी की है।

यह भी पढ़ें
-

School Reopen: UP-बिहार-दिल्ली-तेलंगाना में खुल रहे हैं स्कूल, जानिए बाकी प्रदेशों का हाल

नई गाइडलाइन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (9 अगस्त) से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आंशिक रूप से स्कूल खुलेंगे। हालांकि, अभी पढ़ाई नहीं होगी, लेकिन एडमिशन, काउंसलिंग/गाइडेंस और बोर्ड एग्जाम की प्रैक्टिकल एक्टिविटीज के लिए छात्रों को स्कूल आने की इजाजत है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x838rdx

इन प्रतिबंधों में मिली छूट

नई गाईडलाइन के मुताबिक, पहले से जारी कोविड प्रतिबंधों में छूट दी गई है। अब सोमवार से साप्ताहिक बाजारों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सभी साप्ताहिक बाजार खोले जाएंगे, लेकिन अनाधिकृत साप्ताहिक बाजार नहीं खुलेंगे। इससे पहले सरकार ने 50 फीसदी वेंडर्स के साथ सिर्फ 1 म्युनिसिपल जोन में प्रतिदिन केवल एक साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत दी थी।

यह भी पढ़ें
-

School Reopen Update: इन राज्यों में आज से खुल गए स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा अनिवार्य

इसके अलावा नए आदेश में यह भी कहा गया है कि मार्केट, मॉल्स सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे। 50 फीसदी क्षमता के साथ थियेटर, सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्सेस चलेंगे। रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा दोपहर 12 से रात 10 तक बार खुलेंगे।

अंतिम संस्कार और शादियों में 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी धार्मिक स्थान खुले रहेंगे, लेकिन अभी भी किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x838xym
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो