19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

महाजाम में फंसी दिल्ली, जश्न मनाने एक लाख लोग पहुंचे इंडिया गेट

घने धुंध के बीच शुरू नये साल के पहले दिन दिल्ली शाम होते-होते सड़कों पर रेंगने लगी।

Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jan 01, 2018

नई दिल्ली। घने धुंध के बीच नए साल के दिन दिल्ली के लोगों के जश्न मनाने और मनौती मानने के चक्कर में पूरी दिल्ली जाम में फंस गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार करीब एक लाख लोग इंडिया गेट पर जुटे हुए हैं। शाम पांच बजे से ही इंडिया गेट के पास गाड़ियों की लम्बी कतारें लग रही हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार अगले कुछ घण्टों तक सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहेगी।

भीड़ से हलकान दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के पास किसी पार्किंग का हवाला देते हुए लोगों से दूसरे रास्ते से गुजरने की अपील की है। कनॉट प्लेस,मंडी हाउस के पास भी भारी भीड़ की स्थित बनी हुई है। दिल्ली पुलिस भीड़ को संभालने के लिए लोगों को डायवर्जन रूट के बारे में भी अपडेट करती रही।

ट्विटर पर लाइव हुई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
छतरपुर मंदिर, सांई मंदिर, बांग्ला साहिब गुरुद्वारा, गौरी शंकर मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थलों पर मन्नत मांगने आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण इन स्थानों के आस-पास दिन भर जाम लगा रहा। दिल्ली पुलिस ने लाजपत नगर फ्लाईओवर से जाने से भी लोगों को मना किया है क्योंकि वहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है। बंगला साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ से बाबा खड़कसिंह मार्ग और जीपीओ, आरएमएल अस्पताल के इलाकों में लोगों को दिल्ली पुलिस ने बिना जरूरत के जाने से बचने की सलाह दी है।