
अरविंद केजरीवाल लापता लोगों की समस्या इस सूची से दूर न होने पर केंद्र व एलजी से करेंगे बात।
नई दिल्ली। देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की ओर से आरोपियों के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर कई सवाल लोगों और सियासी दलों की ओर से उठाए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिंसा की घटना के बाद से लोगों के लापता होने की सूचना के बाद एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने दिल्ली हिंसा मामले में जेल भेजे गए आरोपियों की सूची हासिल कर सभी के लिए जारी कर दिया है।
जरूरत होने कें केंद्र से करूंगा बात
इस सूची में दिल्ली हिंसा के बाद गिरफ्तार 115 लोगों के नाम, वे किस दिन गिरफ्तार हुए, पिता का नाम और पता के बारे में जरूरी सूचनाएं शामिल हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं इस लिस्ट से लापता लोगों का पता चल जाएगा। अगर कोई रह जाता है तो उन्हें ढूंढवाने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा। जरूरत पड़ी तो मैं उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र सरकार के संबंतिध एजेंसियों से भी बात करूंगा।
Updated on:
03 Feb 2021 01:54 pm
Published on:
03 Feb 2021 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
