12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Violence: ताहिर हुसैन के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, मिले खून के धब्बे

Delhi Violence: ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) के घर पहुंची क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) जांच के दौरान मिले कई अहम सुराग

2 min read
Google source verification
delhi violence

ताहिर हुसैन के घर पहुंची क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हिंसा ( Violence ) में आप पार्षद ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके घर से हिंसा में इस्तेमाल किए गए पत्थर के टुकड़े, गुलेल और तेजाब मिलने से सनसनी मच गई है। ताहिर हुसैन के खिलाफ धारा 302 के दहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, छानबीन के लिए ताहिर हुसैन के घर दिल्ली क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) और फॉरेंसिक टीम ( Forensic Team ) पहुंच चुकी है। जांच के दौरान ताहिर हुसैन के घर से पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं।

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पुलिस को ताहिर हुसैन के घर से खून के धब्बे और कपड़े के टुकड़े मिलने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस डीएनए मैच कराने के लिए सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज सकती है। फिलहाल, मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम और फॉरेंसिक टीम मौजूद है।

यहां आपको बता दें कि ताहिर हुसैन के घर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग ताहिर हुसैन के घर की छत पर खड़े होकर चारों तरफ पत्थर के टुकड़े, पेट्रोल बंम और तेजाब फेंकते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वायरस वीडियो पर ताहिर ने कहा कि घर हमारा है, लेकिन मैं वहां मौजूद नहीं था। ताहिर ने कहा कि मैं 24 फरवरी को ही अपने घर से चला गया। क्योंकि, करीब सैकड़ों लोग मेरे घर में जबरन घुस कर मुझपर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, IB अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को ताहिर हुसैन ने ही मारा है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है, जबकि ताहिर हुसैन अब तक पुलिस गिरफ्तर से बाहर है।