
दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं से तय समय में जवाब मांगा।
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान देश की राजधानी में घटी हिंसक घटनाओं के बाद से दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन में है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इन किसान नेताओं को पुलिस ने तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के संबंध में सिमझौते को तोड़ने के लिए जिन नेताओं को नोटिस जारी किया है उनमें योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित कम से कम 20 किसान नेता शामिल हैं।
19 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने हिंसक ट्रैक्टर रैली को लेकर 25 से ज्यादा एफआईआर में 37 से ज्यादा किसान नेताओं को नामजद किया है। 50 से ज्यादा लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है। 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किसानों ने हमसे विश्वासघात किया है।
Updated on:
28 Jan 2021 11:04 am
Published on:
28 Jan 2021 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
