24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

VHP नेता आलोक कुमार का बड़ा बयान- सोची समझी साजिश के तहत हुई दिल्ली हिंसा

विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि दिल्ली हिंसा सोची समझी साजिश के तहत की गई है। उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की। पत्रिका डॉट कॉम ने विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष से खुलकर बातचीत की।

Google source verification

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। राजनीतिक दलों के अलावा कई संगठनों ने इसको लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद ने भी टिप्पणी की है। विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि दिल्ली हिंसा सोची समझी साजिश के तहत की गई है।

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली में जिस तरह अवैध हथियारों का जखीरा मिला और बोरियों में पत्थर रखे गए थे उससे साफ होता है कि इस घटना की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की। पत्रिका डॉट कॉम ने विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष से खुलकर बातचीत की।