
राकेश टिकैत का मानना है कि लाठी-डंडा हथियार हथियारों की सूचनी में शामिल नहीं है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हिंसा और उत्पात के बाद राकेश टिकैत का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तथाकथित वायरल वीडियो में टिकैत लोगों से लाठी-डंडे लेकर आने की अपील कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत वीडियो में यह कह रहे हैं कि अब वक्त आ गया है कि अपनी-अपनी जमीन बचाने का।
राजनीति से जुड़े लोगों ने हिंसा कराए
ताज्जुब की बात है कि एक मीडिया हाउस के प्रतिनिधि से बातचीत में राकेश टिकैत दावे के साथ कहते हैं - हमने किसानों को लाठी-डंडे लेकर आने के लिए कहा था। वायरल वीडियो मेरा ही है। राकेश टिकैत कहते हैं कि लाठी कोई हथियार थोड़े ही है। बताचीत में उन्होंने कहा कि हिंसा में राजनीतिक लोग जुड़े हैं। इसके बाद से हिंसा फैलाने वालों में दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के बाद राकेश टिकैत का नाम भी चर्चा में आ गया है।
Updated on:
27 Jan 2021 09:57 am
Published on:
27 Jan 2021 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
