
26 जनवरी को दिल्ली हिंसा में करीब 400 दिल्ली पुलिस के जवान घायल हुए थें
नई दिल्ली। दिल्ली में 26 जनवरी को लाल किला हिंसा मामले के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लेकर एसआईटी लाल किला पहुंची। एसआईटी के अधिकारी दोनों से गणतंत्र दिवस के दिन कहां पर क्या हुआ और किसने क्या यिका, को लेकर जानकार हासिल कर रही है।
यानि जांच टीम घटना का सीक्वेंस के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसआईटी तमाम घटनाक्रम का विवरण तैयार कर रही है।
बता दें कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसक भीड़ हाथों में लाठी-डंडे और तलवार लिए लाल किला परिसर में घुस गई थी। हिंसक भीड़ ने वहां पर सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मियों पर हमला बोला था। बाद में उपद्रवियों ने लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर तिरंगे के बगल में धार्मिक झंडा लहरा दिया। इस हिंसा में करीब 400 दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल हुए थे।
हाल ही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है। अब लाल किले में दोनों को साथ लेकर सीन रिक्रिएट कर रही है।
Updated on:
13 Feb 2021 01:31 pm
Published on:
13 Feb 2021 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
