scriptDelhi violence : सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा – अभी हम दखल नहीं देंगे | Delhi violence : Supreme Court refuses to hear, said - we will not interfere now | Patrika News

Delhi violence : सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा – अभी हम दखल नहीं देंगे

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2021 01:23:32 pm

Submitted by:

Dhirendra

दिल्ली हिंसा को लेकर जारी जांच में दखल देना सही नहीं।
याची अपनी चिंता को लेकर सरकार को ज्ञापन दें।

supreme court

जांच में कमी सामने आने पर हम विचार करेंगे।

नई दिल्ली। एक तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों का आंदोलन जारी है तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया हैं। सीजेआई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया हैं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली हिंसा की जांच जारी है।
https://twitter.com/ANI/status/1356858370725085184?ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस दिल्ली हिंसा को लेकर कार्रवाई कर रही हैं। इसलिए जांच में दखल देना अभी उचित नहीं कहा जा सकता है। शीर्ष अदालत ने याची ने कहा कि अगर जांच में कोई बड़ी कमी समाने आई तो उस समय इसे संज्ञान में लिया जाएगा। फिलहाल याची से कहा है कि आप केंद्र सरकार को अपनी चिंता के बाबत ज्ञापन सौंप सकते हैं। जांच को लेकर अपने हिसाब से पूर्वानुमान लगाना सही नहीं।
बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में कई जगहों पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो