12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करने पहुंचेगी महिला आयोग की टीम, SIT भी सक्रिय

राजधानी दिल्ली में CAA को लेकर हुई हिंसा में अपनी जान गवां चुके लगभग तीन दर्जन लोग राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले की जांच करने आज यानी शुक्रवार को जाफराबाद जाएगी

2 min read
Google source verification
Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करने पहुंचेगी महिला आयोग की टीम

Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करने पहुंचेगी महिला आयोग की टीम

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर हुई हिंसा ( Delhi Violence ) में लगभग तीन दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

जबकि मरने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी ( North-East Delhi ) इलाके में फैली इस हिंसा में लोगों की संपत्ति का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

यही नहीं महिलाएं भी भारी तदाद में इस हिंसा की चपेट में आईं हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ( National Commission for Women ) इस मामले की जांच करने आज यानी शुक्रवार को जाफराबाद ( Jaffrabad ) जाएगी।

इस दौरान आयोग महिलाओं से पूछताछ कर उनकी शिकायतें दर्ज करेगी।

महाराष्ट्र: मुंबई में MNS का ऐलान— घुसपैठियों की सूचना देने वाले को 5000 का इनाम

एक मीडिया एजेंसी के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम आज जाफराबाद पहुंचेगी। टीम इस दौरान दिल्ली हिंसा से प्रभावित महिलाओं से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनेगी।

इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ( Chairperson of the National Commission for Women Rekha Sharma ) के साथ टीम के अन्य लोग भी शामिल रहेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने हिंसा के मुख्य आरोपी AAP पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की SIT हिंसा मामले में पार्षद ताहिर हुसैन से पूछताछ करेगी।

दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा की बॉडी पर चाकू के 400 से ज्यादा निशान, FIR में छलका पिता का दर्द

दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) के विरोध में भड़की हिंसा का क्रूर और निर्मम चेहरा सामने आया है।

दिल्ली हिंसा का शिकार हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अंकित शर्मा की बॉडी पर 400 से ज्यादा चाकू के निशाना मिले हैं। इनमें उसके पेट और सीने पर सबसे ज्यादा बार चाकू से हमले के निशाना पाए गए हैं।

ओडिशा में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक आज, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

दिल्ली: हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस ने रात भर किया फ्लैग मार्च, सुधर रहे हालात

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा के चलते अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, हिंसा के बाद राजधानी में तनाव की स्थिति से निपटने और आगे हिंसा न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स मोर्चा संभाले हुए हैं।

सुरक्षाबलों ने रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में पैदल मार्च कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की।