8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal में ताजा हालातों के लेकर राज्यपाल चिंतित, कहा-संविधान से दूर हो रहा शासन

Jagdeep Dhankhar, Governor, West Bengal ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में शासन की स्थिति से चिंतित हूं धनखड़ ने कहा मैं नहीं चाहता कि इस राज्य के लोग उम्मीद खो दें कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते

less than 1 minute read
Google source verification
jkl.png

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में शासन की स्थिति से चिंतित हूं जो कानून के शासन से और संविधान से दूर हो रही है। मैं नहीं चाहता कि इस राज्य के लोग उम्मीद खो दें कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। राज्यपाल धनखड़ ने आगे कहा कि मैंने बार-बार सरकार से कहा है कि लोक सेवक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं हो सकते। अगर वे ऐसा हो जाते हैं, तो लोकतंत्र की किस्मत सील हो जाती है। मैंने वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी राजनैतिक टोपी छोड़ दें और राजनीतिक पददलित न हों।

आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा तय हो गया है। वह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे। इस दौरान वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देंगे। संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठककर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।