
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में शासन की स्थिति से चिंतित हूं जो कानून के शासन से और संविधान से दूर हो रही है। मैं नहीं चाहता कि इस राज्य के लोग उम्मीद खो दें कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। राज्यपाल धनखड़ ने आगे कहा कि मैंने बार-बार सरकार से कहा है कि लोक सेवक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं हो सकते। अगर वे ऐसा हो जाते हैं, तो लोकतंत्र की किस्मत सील हो जाती है। मैंने वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी राजनैतिक टोपी छोड़ दें और राजनीतिक पददलित न हों।
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा तय हो गया है। वह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे। इस दौरान वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देंगे। संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठककर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
Updated on:
31 Oct 2020 10:29 pm
Published on:
31 Oct 2020 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
