
वायु प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल।
नई दिल्ली। देश की राजधानी की दिल्ली ( Delhi ) की सेहत आज भी नहीं सुधरी। दिल्ली की हवा सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि तीन दिन पहले की तुलना में सोमवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली। एयर क्वालिटी इंडेक्स ( , AQI ) आज 362 रहा जबकि शुक्रवार को 400 के आसपास था।
जहांगीरपुरी में एक्यूआई सबसे ज्यादा 373
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की एयर क्वालिटी औसतन 362 रहा। जबकि सोनिया विहार और बवाना में 345, पटपड़गंज में 326 और जहांगीर पुरी में 373 रहा। सीपीसीबी के मुताबिक ये सभी चारों श्रेणी की एक्यूआई को प्रदूषण के लिहाज से बहुत खराब माना जाता है। दिल्ली की हवा शुक्रवार को भी खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई थी।
सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के साथ लगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कुछ लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत भी की है।
Updated on:
02 Nov 2020 08:52 am
Published on:
02 Nov 2020 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
