15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi : कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी का पानी हुआ जहरीला, झाग की दिखी मोटी परत

  यमुना नदी में प्रदूषण फिर चरम पर। एक बार फिर बीमारी फैलने की आशंका।

less than 1 minute read
Google source verification
delhi pollution

यमुना नदी में प्रदूषण फिर चरम पर।

नई दिल्ली। मई और जून में कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में साफ हुई यमुना नदी में प्रदूषण फिर चरम पर पहुंच गया। बुधवार को दिल्ली कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी की सतह पर जहरीले झाग वाले पानी की मोटी परत देखने का मिली। फोटो में साफ दिख रहा है कि एक बार फिर से यमुना नदी में गंदा झाग वाला पानी बह रहा है।

बीमारी फैलने की आशंका

यमुना में गंदगी से भरे झाग देखे जाने के बाद से बीमारी फैलने का अनुमान लगाया जाने लगा है। बताया जा रहा है कि प्रदूषण की वजह से जो लोग यमुना के पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए करते हैं वो इससे संक्रमित हो सकते हैं।

बता दें कि 2019 में भी नवंबर माह में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब हो गया था। उस समय दिल्ली में यमुना इतनी प्रदूषित हो गई थी कि वो गंदगी के नाले की तरह दिखाई पड़ती थी। कुछ वर्ष पूर्व इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद एनजीटी ने दिल्ली सरकार से इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा था।