
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी का कहर जारी है। फिलहाल इससे राहत की उम्मीद भी कम है। मुंबई के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) का खौफ बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार की कोविद-19 ( Covid-19 ) को लेकर गठित कमेटी के अध्यक्ष ने महामारी को काबू करने के लिए लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाने का सुझाव दिया है।
फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से देशभर में 3 मई तक लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। इस अवधि को पूरा होने में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है।
इस बीच कोविद-19 कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एसके सरीन ने कहा कि देश में अभी भी कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) का ग्राफ चढ़ रहा है। दिल्ली में भी स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में लॉकडाउन में ढील देने से कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है।
दिल्ली में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या काफी है। इसलिए इसका विस्तार करने में ही समझदारी होगी। दिल्ली सरकार को लॉकडाउन 16 मई तक बढ़ाना होगा।
मीडिया की ओर से यह पूछे जाने पर कि 16 मई की तारीख का अनुमान कैसे लगाया गया तो डॉ. एसके सरीन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला 3 मार्च को सामने आया था। महामारी को लेकर चीन की गणना दर्शाती है कि महामारी के ग्राफ में गिरावट दर्ज करने में करीब 10 सप्ताह का समय लगता है।
दूसरी तरफ बिहार सरकार की तर्ज पर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ( Delhi Health Department ) के अधिकारी भी घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करेंगे। साथ ही पूरे इलाके को सेनिटाइज करने का काम भी किया जाएगा। इस अभियान को पल्स पोलियो अभियान की तरह चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली के 3 और इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) के शालीमार गांव के ब्लॉक नंबर 3 और 9, यादव विला के गली नंबर 1 से 3 को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया गया है। अब यहां पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं होगी। लोगों को राशन पानी भी पुलिस और अन्य सहायताकर्मियों द्वारा पहुंचाई जाएगी।
Updated on:
26 Apr 2020 10:30 am
Published on:
26 Apr 2020 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
