
ट्विटर यह तस्वीर हो रही वायरल।
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इन दिनों ऑनलाइन ( Online ) का चलन काफी बढ़ गया है। शहरी इलाका ( Urban Area ) हो या फिर ग्रामीण इलाका ( Rural Area ), हर जगह ऑनलाइन डिलीवरी ( Online Delivery ) की डिमांड बढ़ गई है। आलम ये है कि लोगों को घर बैठे सामान मंगाने की आदत सी हो गई है। लेकिन, इस ऑनलाइन डिलवरी ( Online Delivery ) में सबसे ज्यादा चीज जो मायने रखती है, वह है एड्रेस ( Address )। अगर, पता में थोड़ी भी गड़बड़ हुई, सामान का सही समय पर पहुंचना कठिन हो जाता है। कही बार लोग गलत एड्रेस फिल कर देते हैं, तो कई बार कुछ मिस करते हैं। लेकिन, एक शख्स ने ऑनलाइन डिलीवरी के दौरान ऐसा एड्रेस दिया, जो सुर्खियों में है। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला....
Social Media पर तस्वीर वायरल
सोशल साइट्स ट्विटर ( Twitter ) @mpanditr नामक एक यूजर ने इस तस्वीर ( Photo ) को शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भारत का ई-कॉमर्स ( E Commerce ) जरा हटके हैं। ’ शायद आपक समझ नहीं आ रहा हो, लेकिन तस्वीर को गौर से देखिए उस पर एड्रेस क्या लिखा है। पैकेट ( Online Delivery Address ) पर पता के स्थान पर लिखा है, '448 छठ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना, मैं आ जाऊंगा'। इस पते ने सबको हिला कर रख दिया और ट्विटर ( Twitter Buzz ) पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
Twitter लोग रहे मजे
इस वायरल तस्वीर ( Viral Photo ) को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कोई इस तस्वीर को देखने के बाद हंस रहा है, तो हैरान है कि आखिर कोई ऐसा पता कैसे लिख सकता है? फिलहाल, यह तस्वीर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर चर्चा का विषय बन चुकी है और लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं। लेकिन, सवाल ये है कि क्या इस तरह के पते पर सामान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं एड्रेस लिखने वाले ने आखिर क्या सोचकर ऐसा पता लिखा होगा। बहरहाल, सच्चाई जो भी हो। लेकिन, इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। तो आप भी तस्वीर को देखिए और लुत्फ उठाएं।
Published on:
09 Jul 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
