भारत में तबाही मचाने के बाद 104 देशों में फैला डेल्टा वेरिएंट, डब्ल्यूएचओ ने कहा- नहीं संभले तो पूरी दुनिया होगी इसकी चपेट में
नई दिल्लीPublished: Jul 14, 2021 07:56:30 am
डब्ल्यूएचओ का दावा है कि डेल्टा वेरिएंट उन लोगों को संक्रमित कर रहा है, जिन्होंने टीका नहीं लिया है। जहां टीकाकरण की दर कम है, वहां के हालात और भी खराब हैं। उन्होंने इस बात की भी चेतावनी दी कि डेल्टा वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है और इससे बचना बेहद जरूरी है।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (
Coronavirus) के संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तीसरी लहर ने भी चिंता बढ़ा दी है। डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट के साथ-साथ कप्पा वेरिएंट भी अब हावी हो रहा है। वहीं, डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ ने तमाम देशों को आगाह किया है कि अभी 104 देशों में पहुंचने वाला डेल्टा वेरिएंट जल्द ही पूरी दुनिया पर हावी हो सकता है।