22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Ncr में गलन भरी ठंड के बाद घना कोहरा, हवाई सेवा और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर बारिश का अनुमान गलनभरी ठंड और कोहरे से जल्‍द राहत की उम्‍मीद बहुत कम विजिबिलिटी जीरो होने से हवाई सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित

2 min read
Google source verification
 Air service

दिल्‍ली में हवाई सेवा प्रभावित।

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में भयंकर सर्दी ने पहले से ज्‍यादा विकराल रूप धारण कर लिया है। सोमवार सुबह जब लोग उठे तो चारों तरु घना कोहरा था। विजिबिलिटी जीरो नजर आ रही थी। लोग पड़ोसियों का घर भी ठीक से नहीं देख पा रहे थे।
बता दें कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

भीषण सर्दी और कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। सोमवार को कोहरे की वजह से हवाई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन भीषण सर्दी को देखते हुए आनंद विहार इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के नजदीक बने रैन बसेरे में रात के वक्त लोगों ने शरण ली।

दिल्ली में तुर्कमान गेट क्षेत्र के पास बेघर लोग गलियों में सोते हुए नजर आए। उत्तर भारत में भीषण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली में भयंकर सर्दी के साथ ही सोमवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो उन्हें घना कोहरा नजर आया। कोहरे की वजह से ट्रेनों के साथ फ्लाइट्स के संचालन पर भी असर पड़ा है।

मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि यहां सोमवार से हवा की दिशा बदलने का अनुमान है। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली को शीतलहर से थोड़ी और राहत मिल सकती है। विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चल रही पश्चिमी हवाओं की गति में कमी आने और पूर्वी हवाओं का रुख उत्तरी क्षेत्रों में होने के कारण इन इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

नए साल पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली में 14 दिसंबर से सीवियर कोल्ड डे यानी भीषण सर्दी भरे दिन बीते और रविवार सुबह यहां का औसत तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम में सामान्यतया दर्ज किए जाने वाले तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है। दिल्ली के आया नगर में पारा 2.5 डिग्री तो लोधी रोड में 2.8 डिग्री, पालम में 3.2 डिग्री जबकि सफदरजंग में 3.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग