22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल पुलिसकर्मियों को विभाग देगा 25 हजार रुपए, अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म किया धरना

वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी धरना खत्म किया। अब दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट में डालेगी अर्जी।

less than 1 minute read
Google source verification
delhi police protest

नई दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकील के साथ हुई मारपीट में घायल पुलिसकर्मियों को विभाग 25,000 रुपए मुआवजा देगा। मंगलवार को इसका ऐलान दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने किया। बता दें कि तीस हजारी कोर्ट में झड़प के बाद साकेत कोर्ट और कड़कड़डुमा कोर्ट में भी पुलिस और वकील आपस में भिड़ गए थे। इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी 10 घंटे लंबा धरना खत्म कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने तय किया है कि वह हाईकोर्ट में वकीलों के खिलाफ अर्जी डालेगी।

हरियाणा पुलिस दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी

वकील और पुलिस के बीच झड़प का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। अब हरियाणा पुलिस एसोसिएशन भी दिल्ली के आंदोलनकारी पुलिस के समर्थन में उतर आई है। इधर इस बीच दिल्ली पुलिस ने अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद अपना धरना खत्म करने का निर्णय लिया है। अब दिल्ली पुलिस आरोपी वकीलों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी डालेगी। खबरों के मुताबिक आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी भी संभव है।

ये है मामला

महीने की शुरुआत में तीस हजारी कोर्ट में लॉकअप के बाहर किसी बात पर वकीलों-पुलिस के बीच शुरू हुई बहस ने भयंकर हिंसा का रूप से ले लिया था। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई थी। कुछ देर में हाथापाई हिंसक झड़प में बदल गई। इसके बाद अदालत परिसर में हंगामा मच गया। इस झड़प में वकीलों ने कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस की पीसीआर वैन भी फूंक दी थी। इस झड़प में कई वकील और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।