27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी रेप केस: राम रहीम को 10 साल की मिली सजा

दुष्कर्मी राम रहीम को सीबीआई कोर्ट के जस्टिस जगदीप सिंह ने 10 साल की सजा का फैसला सुनाया है। 

2 min read
Google source verification
RAM RAHIM

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और दुष्कर्मी राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाने के लिए सीबीआई की विशेष कोर्ट जगदीप सिंह ने रोहतक के सुनारिया जेल हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचे ।

- अभियोजन पक्ष ने जहां राम रहीम के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है तो राम रहीम के वकील के उसके सामाजिक कार्यों को देखते हुए सजा कम करने की अपील की है।

- यहां कार्यवाही शुरु के बाद जज जगदीप ने दोनों पक्षों को बहस के लिए 10-10 मिनट का वक्त दिया है।

- सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जस्टिस जगदीप रोहतक की सुनारिया जेल के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो चुके हैं। उनके 40 मिनट में रोहतक पहुंचने की संभावना है।

- राम रहीम की सजा को लेकर गृहमंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षा में चल रही इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ, गृह सचिव समेत अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी मौजूद हैं।

- सोनीपत में राम रहीम के आश्रम और आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में हथियार और लाठी-डंडे मिले हैं।

- जैसे जैसे फैसले का वक्त नजदीक आ रहा है। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ती जा रही है। बारनाला में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।


देखते ही गोली मारने के आदेश
आईजीपी रोहतक रेंज ने कहा कि सुनारिया जेल हाई सिक्योरिटी जोन में है। किसी को भी इस क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं। पुलिस और सुरक्षाबलों को शूट एट साइट का अधिकार दे दिया गया है।



शक के आधार पर हिरासत में ले सकती है पुलिस
रोहतक उपायुक्त अतुल कुमार के मुताबिक फिलहाल शहर के हालात नियंत्रण में हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और सेना के जवान पूरी तरह तैयार हैं। किसी भी माध्यम से रोहतक पहुंचने पर रोक होने के बावजूद किसी विशेष हालात में कोई पहुंचता है तो तलाशी के साथ उसके पास पहचान पत्र जरुरी है। इसके साथ ही उसे आने का समुचित कारण भी बताना होगा। पुलिस शक के आधार पर किसी को भी हिरासत में ले सकती है।


पूरे मामले पर NSA अजीत डोभाल की नजर
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल ने भी रविवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। डेरा सच्चा सौदा के सभी आश्रमों की इंटरनेट कनेक्शन को सील कर दिया गया है।







ये भी पढ़ें

image