
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और दुष्कर्मी राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाने के लिए सीबीआई की विशेष कोर्ट जगदीप सिंह ने रोहतक के सुनारिया जेल हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचे ।
- अभियोजन पक्ष ने जहां राम रहीम के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है तो राम रहीम के वकील के उसके सामाजिक कार्यों को देखते हुए सजा कम करने की अपील की है।
- यहां कार्यवाही शुरु के बाद जज जगदीप ने दोनों पक्षों को बहस के लिए 10-10 मिनट का वक्त दिया है।
- सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जस्टिस जगदीप रोहतक की सुनारिया जेल के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो चुके हैं। उनके 40 मिनट में रोहतक पहुंचने की संभावना है।
- राम रहीम की सजा को लेकर गृहमंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षा में चल रही इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ, गृह सचिव समेत अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी मौजूद हैं।
- सोनीपत में राम रहीम के आश्रम और आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में हथियार और लाठी-डंडे मिले हैं।
- जैसे जैसे फैसले का वक्त नजदीक आ रहा है। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ती जा रही है। बारनाला में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
If any unidentified person tries to go near high security area at Sunaria jail complex, 'shoot at sight' can be implemented:IGP Rohtak Range pic.twitter.com/tGnYe92dol
— ANI (@ANI) August 28, 2017
देखते ही गोली मारने के आदेश
आईजीपी रोहतक रेंज ने कहा कि सुनारिया जेल हाई सिक्योरिटी जोन में है। किसी को भी इस क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं। पुलिस और सुरक्षाबलों को शूट एट साइट का अधिकार दे दिया गया है।
#RamRahimVerdict: 23 Dera followers arrested in Punjab's Sangrur till now.
— ANI (@ANI) August 28, 2017
Security checks conducted in #Haryana's Panchkula, had witnessed 32 deaths in violence after #RamRahimSingh's conviction (early morning pix) pic.twitter.com/emdEVVBoua
— ANI (@ANI) August 28, 2017
शक के आधार पर हिरासत में ले सकती है पुलिस
रोहतक उपायुक्त अतुल कुमार के मुताबिक फिलहाल शहर के हालात नियंत्रण में हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और सेना के जवान पूरी तरह तैयार हैं। किसी भी माध्यम से रोहतक पहुंचने पर रोक होने के बावजूद किसी विशेष हालात में कोई पहुंचता है तो तलाशी के साथ उसके पास पहचान पत्र जरुरी है। इसके साथ ही उसे आने का समुचित कारण भी बताना होगा। पुलिस शक के आधार पर किसी को भी हिरासत में ले सकती है।
पूरे मामले पर NSA अजीत डोभाल की नजर
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल ने भी रविवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। डेरा सच्चा सौदा के सभी आश्रमों की इंटरनेट कनेक्शन को सील कर दिया गया है।
Updated on:
28 Aug 2017 03:30 pm
Published on:
28 Aug 2017 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
