पूछताछ में बर्खास्त DSP देवेंद्र सिंह ने किए कई अहम खुलासे एक और अधिकारी के आतंकवादियों को साथ मिले होने का किया दावा आतंकियों को जम्मू ले जाने के लिए 10 लाख रुपए लेते थे देवेंद्र सिंह
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह ( Devendra Singh ) जब से गिरफ्तार हुए हैं तब से उन्होंने ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। दरअसल, देवेंद्र सिंह ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। उनके मुताबिक, पुलिस का एक और वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादियों के लिए काम कर रहे हैं।
पूछताछ में देवेंद्र सिंह ने कहा कि उसने आतंकवादियों की मदद करके बहुत बड़ी गलती की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बर्खास्त डीएसपी आतंकियों को जम्मू ( Jammu Kashmir ) ले जाने के लिए 10 लाख रुपए लेते थे।
उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि एक और वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं, मामले की जांच कर रही टीम ने कहा कि इस बात की पुष्टि के बाद वह इस पर यकिन करेंगे, क्योंकि हो सकता है कि देवेंद्र सिंह जांच से हमारा ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हों।
गौरतलब है कि बीते 11 तारीख को जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह हिजबुल के आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए थे। वे आतंकियों को अपनी कार में जम्मू ले जा रहे थे। उन पर आतंकियों को अपने घर में पनाह देने का भी आरोप है।