
25 मई से शुरू होंगी घरेलू फ्लाइट
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच शुरू हो रहे हवाई सेवाओं ( Flight Service ) के लिए केंद्र सरकार ( central Govt ) ने किराए का स्लैब भी जारी कर दिया है। गुरुवार को सरकार ने घरेलू उड़ानों के टिकटों को 7 स्लैब में बांट दिया है। इसके तहत अब किराया 2000 से 18,600 रुपये के बीच है। आपको बता दें कि, मार्च से बंद हवाई सेवाएं सोमवार से दोबारा शुरू हो रहीं हैं। गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ( Hardeep Singh Puri ) पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए किराए के बारे में जानकारी दी।
DGCA ने दी नए किराए स्लैब की जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरदीप सिंह पुरी ने यात्रा संबंधित SOP के बारे में भी बताया। बाद में DGCA ने किराये के सात स्लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किराए की निचली सीमा 2000 रुपए रखी गई है, वहीं सबसे अधिक किराया 18,600 रखा गया है।
किराये के लिए बांटी गई सात श्रेणी इस प्रकार हैं-
- 40 मिनट से कम समय 2000-6000 रुपए
- 40 से 60 मिनट का समय 2500-7500 रुपये
- 60 से 90 मिनट का समय 3000- 9000 रुपये
- 90 से 120 मिनट का समय 3500- 10,000 रुपये
- 2 से 2.50 घंटे का समय 4500-13,000 रुपये
- 2.50 से 3 घंटे का समय 5500-15,700 रुपये
- 3 से 3.5 घंटे का समय 6500- 18,600 रुपये
इसके अलावा 40% सीटें आधे से कम किराये पर बुक की जाएंगी। जैसे, अगर रूट का किराया 3500-10000 रुपये है, तो 40 प्रतिशत सीटों के किराये का दाम 6700 रुपये होगा।
दिल्ली से मुंबई के लिए अब खर्च होंगे इतने
इस तरह देखा जाए तो दिल्ली से मुंबई के बीच यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये और अधिकतम किराया 10 हजार रुपये के बीच होगा। जबकि, दिल्ली से बेंगलुरु के लिए यह किराया 4500 रुपये से लेकर 13 हजार रुपये के बीच होगा। और सबसे अधिक किराया दिल्ली से कोयम्बटूर जैसे रूट पर होगा जिसका किराया, 6500 रुपये से लेकर 18,600 रुपये के बीच होगा।
पहले चरण में कम विमानों को इजाजत
आपको बता दें कि आनेवाल सोमवार से जब हवाई यात्रा शुरू होगी, तो सबकुछ बदल जायेगा। हालांकि, फ्लाइटें सभी रूट पर उड़ेंगी लेकिन पहले चरण में पिछले गर्मी के सीजन के मुकाबले सिर्फ एक तिहाई उड़ानों की ही अनुमति है। इसके अलावा ट्रेन और विशेष बसों में लागू क्वारंटाइन संबंधित नियम का पालन हवाई यात्रियों को भी करना होगा।
यात्रा के लिए जरूरी बातें
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, 'क्वारंटाइन का पालन व्यवहारिक रूप से होगा। बस और ट्रेन के लिए स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल सिविल एविएशन में भी लागू होंगे। कोरोना पॉजिटिव या संदिग्धों को फ्लाइट बोर्ड करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अब उड़ान के दौरान बीच की सीट खाली नहीं रखी जाएगी। साथ ही, हर उड़ान के बाद फ्लाइट को डिसइन्फेक्ट किया जाएगा।
Updated on:
22 May 2020 11:21 am
Published on:
21 May 2020 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
