18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DGP Dilbag Singh : जम्मू क्षेत्र में केवल 3 आतंकी सक्रिय, पाक की ड्रोन से हथियार पहुंचाने की कोशिश नाकाम

तीनों आतंकवादी किश्तवाड़ में सक्रिय हैं। सुरक्षा बलों के जवान और स्थानीय पुलिस उन्हें ट्रैक करने में जुटी हैं।    

less than 1 minute read
Google source verification
dilbagh singh

टॉप के आतंकी मारे जाने के बाद पाक को अब स्थानीय आतंकियों का सहारा लेना पड़ा है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जम्मू क्षेत्र में एक दर्जन आतंकवादी सक्रिय थे। इनकी संख्या सीमित होकर तीन हो गई है। ये आतंकवादी किश्तवाड़ जिले में हैं। हम उन्हें ट्रैक कर रहे हैं। ट्रैक होते ही हम उन्हें भी निपटा देंगे।

उन्होंने कहा कि 2018 और 2019 की तुलना में इस साल आतंकवादी घटनाओं में काफी गिरावट आई है। साल 2020 में 2019 की तुलना में आतंकवादी रैंकों में कुछ इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि 70 प्रतिशत या तो मारे गए या गिरफ्तार कर लिए गए। अब आतंकवादियों की सेल्फ लाइफ कम हो गई है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा कई प्रयासों के बावजूद इस साल घुसपैठ के मामले पिछले तीन-चार वर्षों में सबसे कम हैं। इसलिए, उन्हें स्थानीय रंगरूटों पर भरोसा करना पड़ा और उन्होंने ड्रोन के माध्यम से हथियार, विस्फोटक सामग्री और नकदी की आपूर्ति करने की कोशिश की। इनमें से अधिकांश को नाकाम कर दिया गया।