श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह का केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को स्थानांतरित कर दिया गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। फिलहाल मेरे लिए इस पर बोलना ठीक नहीं होगा। दिलबाग सिंह ने बताया कि इसकी जांच सही दिशा में की जा रही है।
बता दें कि डीएसपी दविंदर सिंह को पिछले सप्ताह हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर के साथ गिरफ्तार किया गया था। डीएसपी पर आतंकियों को मदद पहुंचाने के आरोप हैं। वहीं संसद हमले में अफजल गुरु के साथ भी कनेक्शन था। फिलहाल एनआईए आरोपी डीएसपी से पूछताछ कर रही है।