
Digital Health Id
नई दिल्ली। देश के हर नागरिक को अच्छा और सस्ता इलाज मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार नई योजना लेकर आई है। जिसके तहत लोगों को एक विशेष तरह का स्वास्थ्य पहचान पत्र (Digital Health ID) जारी किया जाएगा। जिसमें उसके स्वास्थ का पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा। इसके जरिए व्यक्ति किसी भी अस्पताल में अपना इलाज आसानी से करा सकता है। इस हेल्थ आईडी को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ा जाएगा। जिससे व्यक्ति की सटीक पहचान हो सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर (PM Narendra Modi) से शुरू किए गए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) के तहत हर नागरिक के स्वास्थ्य की कुंडली डिजिटल हेल्थ आईडी में ऑनलाइन दर्ज होगी। इसमें मरीज का नाम, पता, स्वास्थ्य संबंधी हर तरह की तकलीफ, जांच रिपोर्ट, दवा, एडमिशन, डिस्चार्ज और चिकित्सक से जुड़ी सभी जानकारी रहेगी। हेल्थ आईडी के जरिए मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री को जाना जा सकता है। डॉक्टर कंप्यूटर पर लॉगिन कर मरीज की हेल्थ हिस्ट्री कहीं भी देख सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का हिस्सा नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल हेल्थ मिशन से इलाज में आने वाली दिक्कतें दूर होंगी।
आधार से जुड़ेगा हेल्थ आईडी
हेल्थ आईडी को आधार से जोड़ा जाएगा। जिससे व्यक्ति की सटीक पहचान हो सके। इस कार्ड में रोगी की सभी जानकारी मौजूद होगी। जिसे वह किसी भी डॉक्टर के साथ डिजिटल रूप में साझा कर सकते हैं। वो ये भी तय कर सकता है कि कौन सा कागजात किसके साथ साझा करना है। स्वास्थ संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी हेल्थ आईडी को आधार कार्ड से जोड़ना होगा। मरीज के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड की एक कॉपी डॉक्टर के पास और दूसरी कॉपी रोगी के पास होगी। इस पर सरकार की निगरानी रहेगी। इससे देश में किस बीमारी के कितने मरीज हैं और कितने प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं इन सभी चीजों का आंकड़ा रखा जा सकेगा।
एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सारी सुविधाएं
हेल्थ आईडी के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधाएं एक साथ मिलेंगी। इसमें डॉक्टर, अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले संस्थान, मेडिकल स्टोर, बीमा कंपनियां आदि शामिल होंगे। इससे व्यक्ति को जिस चीज की जरूरत होगी वे आसानी से उन्हें संपर्क कर सकते हैं। ये सुविधाएं देश के लगभग हर राज्य में लागू की जा रही है। इन सभी पर सरकार की निगरानी होगी।
Published on:
17 Aug 2020 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
