
Diwali 2020: Badrinath Dham Decorated With marigold flowers
नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर बदरीनाथ धाम का नज़ारा कुछ और है। दिवाली मनाने के लिए देश के दूर-दूर से भक्त बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। दिवाली के शुभ अवसर पर, विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर को गेंदें के फूलों से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक दिवाली के मौके पर बदरीनाथ धाम को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
ऐसी ही कुछ नजारा केदारनाथ धाम का है। यहां कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्त बाबा के दर्शन के लिए आए हुए हैं। 16 नवंबर को केदारनाथ के दरवाजे बंद हो रहे हैं, तैयारी भी शुरू हो गई है। यही वजह है धाम को अच्छी तरह से सजाया गया है।
बता दें बदरीनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के मुताबिक 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि गंगोत्री मंदिर के कपाट दिवाली के अगले दिन 15 नवंबर को और यमुनोत्री मंदिर के कपाट 16 नवंबर को बंद होंगे।
Published on:
14 Nov 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
