
कलेक्टर की सख्ती : आपदा कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर जिला प्रशासन कराएगा एफआईआर
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच इस दीपावली पर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में सभी तरह के पटाखे फोड़ने पर पाबंदी ( ban on fire crackers ) लगा दी गई है। इस दौरान जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया, उसके खिलाफ एयर एक्ट के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज की जाएगी और पुलिस सीधे भी एफआईआर दर्ज कर सकती है। संबंधित जिलों के डीएम और एसडीएम पटाखे जलाने के मामलों पर नजर रखेंगे और पुलिस को जानकारी देंगे।
दिल्ली सरकार के मुताबिक वायु प्रदूषण पैदा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एयर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस एफआईआर के तहत अभियोग चलाने की भी व्यवस्था है और मजिस्ट्रेट को आरोपी के ऊपर आर्थिक दंड लगाने के साथ-साथ सजा देने का भी प्रावधान किया गया है।
बढ़ते प्रदूषण को कम करने के मकसद से दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद राय ने धूल से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क पर किए जा रहे जल छिड़काव का भी निरीक्षण किया।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "सड़क पर होने वाली धूल के प्रदूषण को कम करने के लिए जल छिड़काव किया जा रहा है। इस काम के लिए पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली में 150 टैंकर लगाए हैं। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सड़कों के किनारे खासकर धूल के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पूरी दिल्ली में पेड़ों पर और जगह-जगह साइट पर जल छिड़काव किया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने रिपोर्ट दी है कि पूरी दिल्ली में टैंकर से जल छिड़काव किया जा रहा है। इसकी जमीनी हकीकत जांचने के लिए मौका मुआयना किया जा रहा है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अलग-अलग इलाकों पर जल छिड़काव के लिए 150 टैंकर लगाए गए हैं। राय ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिल्ली की मुख्य सड़कों को कवर किया जा सके, इसके लिए टैंकरों की संख्या को और बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।
आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की संभावना पर राय ने बताया, "विशेषज्ञों का अनुमान है कि राजधानी में अभी पराली जलाने से प्रदूषण आ रहा है। इसलिए फिलहाल दीपावली तक प्रदूषण के बढ़ने की संभावना नजर आ रही है। दिल्ली सरकार सभी प्रकार के एहतियात बरतने और कदम उठाने के लिए आगे बढ़ रही है।"
Updated on:
10 Nov 2020 02:02 am
Published on:
10 Nov 2020 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
