
MK Stalin
उधगमंडलम (तमिलनाडु)। DMK नेता और एम करूणानिधि के बेटे एम के स्टालिन ने एक ड्राइवर को इसलिए चांटा जड़ दिया कि क्योंकि वह उनके साथ सेल्फी ले रहा था। घटना गुरूवार की लेकिन शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हो गया। एम के स्टालिन कोयंबटूर के पास उधगमंडलम में जनसुनवाई कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर को चांटा जड़ दिया। हालांकि, DMK कार्यकर्ताओं का कहना है कि एम के स्टालिन के चारों काफी भीड़ जुट गई थी जिससे वह बचने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दुर्घनावश एक ऑटो ड्राइवर को उनका हाथ लग गया। चांटा लगने के बाद ड्राइवर लगभग उनके ऊपर गिरने को हो गया था। इस बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब स्टालिन ने उसे हटाने के लिए धकेला तो उसका संतुलन बिगड़ गया।
स्टालिन पर पहले भी अपने सहयोगी के चांटा मारने के आरोप लगे हैं। इसी साल 2 जुलाई को उन्होंने मेट्रो ट्रेन में अपने एक सहयोगी को चांटा मार दिया था। इस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि स्टालिन ने उस समय भी सफाई देते हुए बदतमीजी करने से मना कर दिया था।
Published on:
09 Oct 2015 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
