अगली बार जब आप जाएं तो एक बार जरा देख लें कि ऊंचे कद काठी वाला घोड़ा कहीं संक्रमित ग्लैंडर्स नाम की बीमारी से पीड़ित तो नहीं है। अगर ऐसा है, तो आप एक बार जरा सावधान हो जाएं। वह इसलिए क्योंकि अगर ऐसा है तो वह आपको बुर्क होल्डरिया मल्ली नाम का संक्रमित वैक्टीरिया आपकी सेहत खराब कर सकता है। ये संक्रमण एक से दूसरे को फैलता है। उधमपुर में दो घोड़ों को ये ग्लैंडर्स नाम की बीमारी हो गई थी। जिसके बाद यह बीमारी घोड़ों से सात लोगों को हो गई थी। जांच के लिए जब उन लोगों के खून का सैंपल भेजा गया तो उनके खून में ये बीमारी पाई गई। इस तरह के मामला सामने आने पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने चढ़ाई के लिए
काम आने वाले खच्चरों की जांच करानी शुरू कर दी है।