
Zakir Naik
नई दिल्ली। मीडिया में लगातार विवादों में घिरे मुस्लिम धर्म प्रचारक और उपदेशक जाकिर नाइक ने अपने बयान में कहा कि वह आतंकवाद और हिंसा का किसी भी रूप में समर्थन नहीं करते हैं और वे इसके सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल बेकसूर हूं और मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, अगर कोई भारतीय जांच एजेंसी मुझसे संपर्क करती है तो जांच में उनकी मदद करने में मुझे खुशी होगी। लेकिन अभी तक किसी एजेंसी ने मुझसे किसी भी तरह कोई संपर्क नहीं किया है।
भारत लौटने का खबरों के बीच जाकिर नाईक ने अपनी सफाई में कहा, मैं अपने ऊपर हो रहे मीडिया ट्रायल से चकित हूं। गौर हो विवादित धर्म प्रचारक को सोमवार दोपहर तक भारत लौटना था लेकिन वे नहीं लौटे। अब उनके बारे में ऐसी खबर आ रही है कि वे अगले दो-तीन हफ्तों बाद ही भारत आएंगे।
भारत न लौटने के बारें में उनके एक सहयोगी ने बताया कि अगले दो-तीन हफ्तें नाइक अफ्रीकी देशों का दौरा करेंगे। जहां उन्हें भाषण देना है। इसके चलते हुए मंगलवार को मुंबई में होना वाला नाइक के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि कहा यह जा रहा है कि वे स्काइप के जरिए मीडिया को संबोधित करेंगे तथा अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बात करेंगे।
गौर हो ज़ाकिर नाईक पर तीन बड़े आरोप लगे हैं। पहला आरोप है भाषणों के ज़रिए आतंकवादियों को प्रेरित करना। दूसरा आरोप है दूसरे धर्मों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देना इसके अलावा तीसरा आरोप है अपने कार्यक्रमों में धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देना है। मुंबई पुलिस की टीम और केंद्रीय जांच एजेंसियां ज़ाकिर के भाषणों की जांच में लगी हुई है।
इस बीच शिवसेना ने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को सऊदी अरब से भारत लौटते ही गिरफ्तार किया करने की मांग की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा है 'जिस तरह पाकिस्तान में रह रहे अजहर मसूद जैसे उन्मादी खुलेआम जहर उगलते है, उसी तरह जाकिर नाइक जैसे लोग शांति के नाम पर अपने सामाजिक कार्य की आड़ में अपने इरादों को अंजाम देते हैं।
Published on:
12 Jul 2016 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
