29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहा शक्तिशाली परिवारवाला साउथ का यह सुपरस्टार हीरो, यह सीएम हैं उनका जीजा

साउथ का यह सुपर स्टार अब हमारे बीच नहीं रहा है। काफी शक्तिशाली है पूरा परिवार।

2 min read
Google source verification
Nandamuri Harikrishna

नहीं रहा शक्तिशाली परिवार का यह सुपरस्टार हीरो, यह सीएम है उनका जीजा

नई दिल्ली। बुधवार सुबह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ देश के लिए काफी बुरी खबर आई। दरअसल, अहले सुबह साउथ के सुपर स्टार नंदमुरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह 61 साल के थे। इस हादसे के बाद सनसनी मच गई। इतना ही नहीं इनके जाने से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है। हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।

हैदराबाद के पूर्व सीएम एनटीआर के बेटे थे नंदमुरी हरिकृष्णा

नंदमुरी हरिकृष्णा हैरदाबाद के पॉपुलर और काफी शक्तिशाली सीएम एनटीआर के बेटे थे। एनटीआर खुद फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। एन.टी. रामा राव ने वर्ष 1982 में तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना की। जब एन.टी. रामा राव ने राजनैतिक पारी की शुरूआत की उस समय वह एक लोकप्रिय अभिनेता थे। वर्ष 1983 में सर्वसम्मति से एन.टी. रामा राव को तेलुगु देशम विधायक दल का नेता चयनित किया गया, जिसमें दस कैबिनेट मंत्री और पांच राज्य मंत्री थे। एन.टी. रामा राव आंध्र-प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री थे। 1983 से 1994 के बीच वह तीन बार इस पद के लिए चुने जा चुके थे। वहीं, नंदमुरी हरिकृष्णा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगू फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी।

नंदमुरी हरिकृष्णा ने की थी दो शादी

नंदमुरी हरिकृष्णा साउथ के काफी पॉपुलर एक्टर थे। उन्होंने दो शादियां की थी। पहली शादी से उनके दो बेटे पहली शादी से उनके 2 बेटे कल्याण राम और जानकी राम है, जबकि उनकी एक बेटी सुहासिनी भी पहली पत्नी से हैं। वहीं, दूसरी शादी से नंदुमुरी हरिकृष्णा के एक बेटे हैं, जिनका नाम है जूनियर एनटीआर जो वर्तमान में साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं।

चंद्राबाबू नायडू हैं जीजा

हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के सबसे प्रभावशाली परिवार एनटीआर परिवार से ताल्लुक रखते थे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आंध्र प्रदेश के वर्तमान सीएम एन चंद्रबाबू नायडू हरिकृष्णा के जीजा हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि हरिकृष्णा के एक बेटे नंदमुरी जानकीराम की 2014 में सड़क हादसे में ही मौत हुई थी। जूनियर एनटीआर भी 2009 में एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे।