8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असस में कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टर ने खाई यह दवा, हुई मौत

Coronavirus का तेजी से बढ़ रहा है प्रकोप संक्रमण से बचने के लिए एक डॉक्टर ( Doctor ) ने हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन का किया सेवन दवा लेने के कुछ समय बाद हो गई मौत- रिपोर्ट

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Mar 31, 2020

coronavirus

नई दिल्ली। चीन ( China ) के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। भारत ( India ) में इस वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। करीब 1300 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच असम ( Assam ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक डॉक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन लिया था। लेकिन, उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है, साथ ही कई सवाल भी उठ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहटी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के ऐनेस्थेटिस्ट उत्पलजीत बर्मन (44 साल) ने हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन लेने के बाद सहकर्मी डॉक्टर को वॉट्सऐप ग्रुप में इस बाबत एक मैसेज भेजा था। उन्होंने लिखा कि दवा लेने के बाद उसे कुछ प्रॉब्लम हो रही है। उन्होंने आगे लिखा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन प्रोफिलैक्सिस के रूप में अच्छा नहीं है। बहुत सारे मुद्दे हैं। मुझे लगता है कि इसे लेने के बाद मुझे कुछ समस्याएं हो रही हैं। मैसेज करने के कुछ समय बाद डॉक्टर की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के अनुसानर, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि डॉक्टर की मौत का कारण कोई और है या फिर उस दवा के कारण सीधा साइड इफेक्ट हुआ। गुवाहाटी के आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ स्वरूप ज्योति सैकिया का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बिना कोई भी व्यक्ति बर्मन की मृत्यु के बारे में स्पष्ट नहीं कह सकता है, लेकिन यह एक चिंता का विषय है। डॉक्टरों ने कहा कि वे इस मामले की पूरी जांच करेंगे। वहीं, कुछ डाक्टर का कहना है कि बर्मन ही नहीं बल्कि कई डॉक्टर इस दवा ( हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन ) को ले रहे हैं। दवा को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं, फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग