नई दिल्ली। मुंबई में जेजे अस्पताल के रेजिडेंट डाॅक्टर हड़ताल पर हैं। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामला एक डॉक्टर की पिटाई का है जिससे अब डॉक्टरों के गुस्से का खामियाजा मरीजों पर भुगतना पड़ रहा है।
दरअसल, कुछ दिन पहले मुंबई के जेजे अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने रेजिडेंट डॉक्टर से हाथापाई कर दी थी। जेजे अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा था उसी दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद से परिजनों ने आरोप लगाया कि सही ढ़ंग से इलाज ना होने पर उसकी मौत हुई है। इसी बात को लेकर परिजनों ने डाॅक्टर से मारपीट शुरू कर दी।
डाॅक्टर से मारपीट के विरोध में जेजे अस्पताल के साथ-साथ अब सायन अस्पताल के डाॅक्टर भी हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिससे ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। मरीज इधर से उधर भटक रहे हैं। वहीं एक रेजिडेंट डाॅक्टर का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा को लेकर लिखित में भरोसा नहीं दिया जाता, तब तक वो अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
वीडियो में देखें लोग अस्पताल परिसर में कैसे परेशान घूम रहे हैं-