
नई दिल्ली। भारतीय सेेना ने शनिवार को बिना किसी का नाम लिए ही चीन को कड़ा संकेत दिया है। विजय दिवस के मौके पर पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने कहा कि डोकलाम में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सेना तैयार है और किसी भी हरकत को बखूबी जवाब देना उन्हें आता है।
चीनी सैनिको की तैनाती को लेकर हुए सवाल का दिया जवाब
आपको बता दे कि लेफ्टिनेंट जनरल अभय शनिवार को विजय दिवस के मौके पर पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम में आयोजित समारोह में शिरकत करने आये थे। समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में उनसे डोकलाम पर चीनी सैनिको की तैनाती को लेकर सवाल किये गए। जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही।
चीन ने डोकलाम क्षेत्र में 1800 सैनिक तैनात किये हैं
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ समय पहले भी चीन ने करीब 1800 सैनिक डोकलाम से कुछ सौ मीटर की दूरी पर तैनात किये हैं। हालांकि अभी इससे भारतीय सीमा पर कोई खतरा नहीं है। लेकिन फिर भी सेना ने यकीन दिलाया के चीन के ऐसे किसी भी मंस्सोबे को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना तैयार है।
साल के शुरुआत में भी था ऐसा ही विवाद
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में चीन ने इस इलाके में सड़क निर्माण की कोशिशों के बाद भारत-चीन ने डोकलाम में अपनी टुकड़ियों को तैनात कर दिया था। इसके चलते दो महीने तक दोनों देशों में भारी तनाव रहा। भारत को इस बात का अंदेशा था कि यह सड़क बनने के बाद चीन उत्तर-पूर्वी राज्यों का भारत से संपर्क काट सकता है। यह विवाद सितंबर में खत्म हुआ, जब दोनों देशों के आपसी सहमति से चीन ने अपने सेना को वापस बुला लिया था।यह विवाद 16 जून से शुरू हुआ था और 73 दिन तक चलने के बाद ख़तम हुआ।
क्षेत्रीय अखंडता हमारे खून में है :लेफ्टिनेंट जनरल कृष्णा
शनिवार को विजय दिवस के मौके पर पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम में एक समरोह आयोजित था। यहीं पर बिना किसी का नाम लिए लेफ्टिनेंट जनरल कृष्णा ने कहा, भारतीय सेना पूरी तरह तैयार हैं। किसी को कोई हरकत तो करने दीजिए और उन्हें इसका करारा जवाब मिलेगा।उन्होंने कहा कि मैं विशेष तौर पर किसी का नाम लेने नहीं जा रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय अखंडता हमारे खून में है और इसकी रक्षा के लिए सेना किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
Updated on:
17 Dec 2017 11:16 am
Published on:
17 Dec 2017 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
