
UPSC Prelims admit card 2020: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का Admit card डाउनलोड करने का यह है तरीका, जानें
नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च सरकार सेवा आईएएस की तैयारी कर रहे होनहारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 ( Civil Services Prelims Exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग की ओर से सभी एडमिट कार्ड Official website पर अपलोड कर दिए गए हैं। अगर अगर यूपीएससी के एसपायरेंट हैं तो upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स 2020 के एडमिट कार्ड Civil Service 2020 Prelims admit card download ) का लिंक खबर में दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की सरकारी वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर What's new section में ई-एडमिट कार्ड सिविल सर्विसेस (प्रीलिम्स) एग्जाम 2020 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप देखेंगे कि नया लिंक खुलकर आ गया है, ऐसे में आप Civil Services Prelims Exam 2020 लिंक के सामने क्लिक करें। जिसके बाद एक और नया पेज खुलकर सामने आएगा। UPSC Civil Service Prelims Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद ई-एडमिट कार्ड इंस्ट्रक्शन पीडीएफ आॅपन होगी।
सबसे लास्ट में जाकर प्रिंट टैब पर क्लिक करें। अब एक और नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको विकल्प के रूप में पंजीकरण आईडी या रोल नंब मागा जाएगा। अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनें और आगे जाएं।आईडी या नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
Updated on:
01 Sept 2020 11:08 pm
Published on:
01 Sept 2020 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
