27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: रामलीला में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया अभिनय, निभाया राजा जनक का किरदार

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रामलीला में राजा जनक का किरदार निभाया

2 min read
Google source verification
ramleela

हरियाणा पुलिस के डीआईजी को लोगों ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

नई दिल्ली।राजधानी दिल्ली की मशहूर लव-कुश रामलीला शुरू हो गई है। जिसमें राजनेता भी अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। कई मंत्री और बॉलीवुड अभिनेता मंच पर एक्टिंग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रामलीला के मंच राजा जनक का किरदार निभाया। साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री रितु शिवपुरी भी सुनैना के रोल में नजर आईं। उनसे पहले दिल्ली भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने महर्षि अत्रि की भूमिका निभाई थी। अभिनय को लेकर डॉ. हर्षवर्धन ने कई ट्वीट्स भी किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'शुक्रवार को दिल्ली के लव कुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मेरा बचपन लाल किला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा। दिल्ली की मशहूर रामलीला शुरू हो गई है।

युगांडा: भारी बारिश और बाढ़ में कम से कम 34 की मौत, भूस्खलन में तबाह हो गए कई गांव

एक और ट्वीट में उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, " राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया।

प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को अज्ञात ने भेजा ई-मेल, मचा हड़कंप

डॉ. हर्षवर्धन ने अपने एक्ट का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है। रामलीला में राजा जनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला।'

स्काईवॉक के उद्घाटन में केजरीवाल को नहीं बुलाने पर छलका दर्द, बोले- हमें तो बस काम से है मतलब

डॉक्टर हर्षवर्धन ने पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश भी दिया। डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि भगवान राम के सन्देश को मैंने इस मंच से कहा है लोग पर्यावरण की रक्षा करे ताकि सभी देश की जनता साफ वातावरण में रह सके।