scriptDRDO anti-tank missile NAG ready to demolish enemy targets, China shocked | DRDO का एंटी टैंक मिसाइल नाग दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए तैयार, चीन के उड़े होश | Patrika News

DRDO का एंटी टैंक मिसाइल नाग दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए तैयार, चीन के उड़े होश

locationनई दिल्लीPublished: Oct 22, 2020 11:12:08 am

Submitted by:

Dhirendra Mishra

  • चीन और पाकिस्तान के टैंकों को ध्वस्त करने के लिए नाग मिसाइल का सफल परीक्षण।
  • डीआरडीओ ने राजस्थान के पोखरन रेंज में किया टैंकरोधी मिसाइल का परीक्षण।
  • नाग मिसाइल लॉन्च से पहले दुश्मन के ठिकानों को लॉक करता है।

NAG missile
चीन और पाकिस्तान के टैंकों को ध्वस्त करने के लिए नाग मिसाइल का सफल परीक्षण।
नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर लगातार जारी तनाव के बीच भारत ने गुरुवार को घातक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Nag Anti-Tank Guided Missile) का अंतिम परीक्षण किया। इस मिसाइल का विकास रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ( DRDO ) ने किया है। इस मिसाइल का परीक्षण आज सुबह पोखरण रेंज से किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.