
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार को सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल मध्यम रेंज की है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अनुसार यह मिसाइल खासतौर पर भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है। गौरतलब है कि डीआरडीओ के द्वारा तैयार मिसाइल सिस्टम के परिक्षण में सीधे लक्ष्य पर निशान साधकर मिसाइल ने अपनी क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।
ये मिसाइल अपने साथ 500 से 1000 किलो युद्ध सामाग्री अपने साथ ले जा सकती है। इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। इस मिसाइल में एडवांस गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है। यह काफी आसानी से लक्षय को निशाना बना सकता है। अक्टूबर माह में इस मिसाइल का रात में भी ट्रायल किया गया था। यही नहीं डीआरडीओ द्वारा इसी दिसंबर माह में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था।
Published on:
23 Dec 2020 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
